उत्तरप्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पर इस समय भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। बीजेपी नेता कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर यदि देखें तो इस संसदीय क्षेत्र की आबादी लगभग 13 लाख 38 हजार 035 है। सन 1952 से ही यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में है।
पहली बार जब इस प्रतिष्ठित सीट पर चुनाव हुए तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता मनुलाल द्विवेदी ने अपना कब्जा जमाया और लोकसभा पहुंचे। फिर 1957 में दूसरी बार और 1962 में तीसरी बार वही जीते और जीत की हैट्रिक लगाई। लेकिन 1967 में भारतीय जनसंघ के एस बी जी ने कांग्रेस को हराकर लोकसभा पहुंचे। लेकिन 1971 में कांग्रेस उम्मीदवार स्वामी ब्रह्मानंद ने उन्हें परास्त कर फिर से यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी और लोकसभा पहुंचे। लेकिन 1977 में चली देशव्यापी गैर कांग्रेसी लहर में भारतीय लोकदल के तेज प्रताप सिंह यहां से विजयी हुए। फिर, 1980 में कांग्रेस नेता डूंगर सिंह ने यह परंपरागत सीट हथिया ली और ....